बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:- अमेरिका ने 50 वर्षों तक दुनिया के 120 देशों की जासूसी कराई और उन देशों को इस सीक्रेट ऑपरेशन की खबर तक नहीं लगने दी और अब जाकर अमेरिका के इस सीक्रेट ऑपरेशन का खुलासा हुआ है।
ये information warfare का युग है और इस युग में जमीन पर कब्जे के लिए नहीं बल्कि सूचनाएं चुराने के लिए युद्ध लड़े जाते हैं। ऐसी लड़ाइयों में जासूसों और जासूसी से जुड़ी तकनीकों की अहम भूमिका होती है। ऐसा ही एक युद्ध अमेरिका ने पूरी दुनिया के खिलाफ शुरू किया था। ये एकतरफा युद्ध था जिसमें अमेरिका ने 50 वर्षों तक दुनिया के 120 देशों की जासूसी कराई और उन देशों को इस सीक्रेट ऑपरेशन की खबर तक नहीं लगने दी और अब जाकर अमेरिका के इस सीक्रेट ऑपरेशन का खुलासा हुआ है।
खबर है कि 50 वर्षों से ज्यादा समय तक अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया के 120 देशों की जासूसी की। आप अंदाजा लगाइए कि CIA के पास दुनिया के 120 देशों की पूरी खबर थी और इस जानकारी की मदद से, बिना मिसाइल और बम गिराए ही अमेरिका ने ना जाने कितने युद्ध जीत लिए होंगे। हो सकता है कि अमेरिका को सुपरपावर बनाने में इस जानकारी ने भी बड़ी भूमिका निभाई होगी। संभव है कि इस जासूसी उपकरण की मदद से भारत की टॉप सीक्रेट जानकारियां भी दूसरे देशों तक पहुंच गईं होगी और इसे सदी के सबसे बड़े सीक्रेट ऑपरेशन में एक माना जा रहा है। आप इसे अमेरिका का जासूसी वाला 'विश्व युद्ध' भी कह सकते हैं।